कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक में आज सीजनल अमीनो व अनुसेवको के सम्पूर्ण समायोजन,नियमावली संशोधन, आयु सीमा शिथिलता के लिए राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के अनुरोध पर उनकी मांगो को पुरा करवाने के लिए उनके आन्दोलन में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने पुरा सहयोग देने का निर्णय लिया है।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष प्रसाद ने बताया की लम्बे समय से सीजनल अमीन व अनुसेवक अपने विनियमितिकरण व आयु सीमा शिथिलता के लिए संघर्ष कर रहे है ।मुख्यमंत्री के आस्वाशन के बाद भी इनकी मांगे पुरी नहीं की गयी है इनमे बहुत से सीजनल अमीन व अनुसेवक विकलांग भी है ।
प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र कुमार वर्मा ने आरोप लगाया की इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।सीजनल अमीनो व अनुसेवकों के विनियमितिकरण, आयु सीमा शिथिलता की पत्रावली भ्रष्टाचार के चलते ही शासन के राजस्व अनुभाग 7 मे डेढ़ वर्षों से भी अधिक समय से लम्बित है । भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय विकलांग पार्टी सड़को पर संघर्ष करेगी और शासन व सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का जवाब मगेगी । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनीष प्रसाद श्रीवास्तव,प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र कुमार वर्मा,कानपुर नगर के जिला महासचिव राहुल कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष अल्पना कुमारी,लखनऊ के जिला अध्यक्ष गिरिश धीर आदि पदाधिकारी शामिल थे ।
Leave a Reply