कानपुर । दक्षिण क्षेत्र में स्थित सुभाष children-home एवं सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव बिहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में रहने वाले अनाथ जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों ने बड़ी धूमधाम से गंगा मेला पर्व को मनाया और साथ एक दूसरे को गुलाल लगाया गले मिले और हमेशा एक दूसरे की मदद करते रहने का भी संकल्प दोहराया और गुलाल के रंगों की तरह जीवन में आगे बढ़ने के लिए भगवान से प्रार्थना भी की और सभी बच्चों ने बड़ी खुशी के साथ गुजिया पापड़ बिस्कुट मिठाइयां का लुफ्त उठाया । पर्व मनाकर बच्चों के चेहरे रंगों की तरह हंसी खुशी से खिले हुए थे इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे । सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं फिजियोथेरेपी की सेवाएं विशेष शिक्षक डांस कार्नल पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है और कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने होली के गानों पर डांस कर खुशी मनाई । इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज संजुला पांडे सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी सुभाष children-home से यस सचान रुचि सचान अनीता मुन्नी देवी ज्योति सरोज शेफाली रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयकगौरव सचान उपस्थित रहे ।
Leave a Reply