कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने वरिष्ठ अधिवक्ता अधिवक्ता हितों के पुरोधा पूर्व महामंत्री/ पूर्व अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन सुरेंद्र प्रताप सिंह का जयंती समारोह मनाया ।सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश पाठक ने चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि सुरेंद्र प्रताप का संपूर्ण जीवन आदर्श था वह हमेशा अधिवक्ताओं की अधिकाधिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए संघर्षशील रहे ।
संयोजक पं ० रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि सुरेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता पेंशन योजना के लिए वह जीवन पर्यंत संघर्षरत रहे अब उनके सपनों को पूरा करने का कार्य संघर्ष समिति करेगी और उनके दिखाए रास्ते पर लड़ेगी अधिवक्ता पेंशन की लड़ाई।अधिवक्ता कल्याणार्थ कार्यों के लिए हम उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे । प्रमुख रूप अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स गुरमीत सिंह भानु प्रताप सिंह पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन अश्वनी आनंद मो कादिर खा, सर्वेश त्रिपाठी, संजीव कपूर मधुबन थरेजा, विजय सागर, राम नारायण, अरमान धर्मेन्द, तरुण राजेश कुमार, गौरव पांडेय, मोहित शुक्ला, विजय त्रिवेदी शाहिद जमाल, अंकुर गोयल, के के यादव रहे ।
Leave a Reply