● थाना कर्नलगंज के थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह एवं चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की
कानपुर । NEWS_18_INDIA_TV के एंकर अमीश देवगन ने ख्वाजा गरीब नवाज की शान में उनको अक्रान्ता, लूटेरा कहकर जो गुस्ताखी की है उसको हिंदुस्तान का मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदुस्तान की तारीख में यह पहली बार हुआ है, की जब सोशल मीडिया ने हिंदुस्तान के रूहानी पेशवा की शान में गुस्ताखी की है ।
मीडिया के लोग इस हद तक गिरकर नफरतों की तब्लीग़ करेंगे ऐसा कभी सोचा ना था लिहाजा इस मुश्किल वक्त में जब कोविड-19 से करोड़ों भारतवासी जूझ रहे हैं और मुल्क आर्थिक तंगी की कगार पर है मजदूर और कामगार तबका भूख और महरूमी से दम तोड़ रहा है। ऐसे माहौल में मुल्क को फिरका परस्ती और नफरत की आग में झोंकने का काम चन्द मौका परस्त वह लालची मीडिया के कुछ लोग कर रहे हैं ।
मोहम्मद आसिफ कादरी ने कहा देश के शासन-प्रशासन से निवेदन करते हैं कि मुल्क की अमन-शांति बरकरार रखने के लिए इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए ।
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांग है कि जिसके दरबार में सदियो से भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा व करोड़ों लोग उनके उर्स पर दुनिया भर से चादर पेश करके अकीदत और मोहब्बत का इज़हार करते हैं।उन सब की आस्था पर अमीश देवगन ने ठेस पहुंचाने का काम किया है ।
उस अजीम शख्सियत सूफी और ना सिर्फ मुसलमानों बल्कि करोड़ों हिंदू धर्म के मानने वाले की आस्था का केंद्र ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने और उनको आक्रांत और लुटेरा कहने वाले फिरका परस्त और नफरत की मानसिकता रखने वाले पत्रकार अमीश देवगन को गिरफ्तार कर और उसके खिलाफ सख्त से सख्त का कानूनी कारवाई की जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित संजीव मिश्रा, (जिला अध्यक्ष) मोहम्मद आसिफ कादरी (जिला प्रमुख अल्पसंख्यक संरक्षण) सलाउद्दीन खां(एडवोकेट, समाज सेवी) नदीम सिद्दीकी, गोलू सोनकर वारसी, मोनू खान, सैफ वारसी ,अमन इदरीसी सलमान इदरीसी, मोईन खान, सैफ़ अली, ज़ीशान खान मोहम्मद आसिफ कादरी जिला प्रमुख अल्पसंख्यक संरक्षण,कानपुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Leave a Reply