कानपुर । गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी के अथक प्रयासों से,हरिहर नाथ शास्त्री नगर बड़ा सेंटर पार्क की बाउंड्री वाल तथा उसके सुंदरीकरण जिसका शिलान्यास,पूजन महापौर प्रमिला पांडे द्वारा एवं मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह द्वारा नारियल फोड़ कर,आम छेत्रीय जनता की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ । उक्त पार्क के संबंध में विधायक सुरेंद्र मैथानी ने, कोरोना कालखंड के पहले,कानपुर के कमिश्नर सुधीर बोबड़े से भेंट कर, अपना प्रतिवेदन देकर,शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क के निर्माण का आग्रह किया था । उनके निर्देश पर,केडीए और श्रम विभाग द्वारा,संबंधित कार्रवाई पूर्ण करा,श्रम विभाग से, एनओसी आदि दिलवाने उपरांत,केडीए से,विधायक ने धन आवंटन को सुनिश्चित कराया । विधायक ने केडीए के अधिशासी अभियंता मुकेश अग्रवाल से कहा कि, समयबद्ध एवं गुणवत्ता के आधार पर,उक्त कार्य को अभिलंब पूर्ण कराएं और जनता को समर्पित करें । विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि, इस कार्य के पूर्ण उपरांत, विधायक निधि से तथा अन्य सरकारी विभागों के सहयोग से,पूरे पार्क में, नौजवानों तथा बुजुर्गों-महिलाओं और बच्चों के टहलने के लिए पाथवे और हरियाली(पेड़ पौधे) तथा ओपन जिम और एक क्रिया घर का भी निर्माण किया जाएगा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमिला पांडे सुरेंद्र मैथानी अरविंद सिंह दीपक सिंह मनजीत सिंह,रंजीता पाठक,राघवेंद्र मिश्रा,जगदीश तिवारी,टीटू दुबे, संजय लाला,अजीत श्रीवास्तव,शोभा शुक्ला,सरोज सिंह,कान्हा सिन्हा,मनोज भटनागर,विपिन दुबे आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply