कानपुर । श्याम नगर डी ब्लॉक में “सेतिया पार्क” सेवा समिति द्वारा ‘वृहद वृक्षारोपण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त श्रीमान अक्षय त्रिपाठी ने वृक्षारोपण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उनके साथ आए हुए अन्य अधिकारियों व क्षेत्रीय जनमानस के द्वारा 101 वृक्ष लगाकर आगे भी वृक्षारोपण करने व उनकी परवरिश करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने समाज के विभिन्न वर्गों का आह्वान करते हुए कहा कि वृक्षारोपण करके हम सभी पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने विगत दिनों महामारी के दौरान ऑक्सीजन संकट के स्थाई समाधान के लिए वृक्षों के महत्व पर भी प्रकाश डाला, उन्होंने पार्क के हरसंभव विकास के लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय वरिष्ठ जनों, महिलाओं और बच्चों के द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित भी किया गया। क्षेत्रीय विकास एवं पार्क के अंदर सुंदरीकरण ब व्यवस्थीकरण के लिए एक मांगपत्र संस्था के सचिव श्री एस• एन• शुक्ला द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सौरभ जायसवाल और संचालन उमेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन पार्षद श्री राजीव सेतिया ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सर्वश्री धीरेंद्र सचान, देवी प्रसाद दीक्षित, डॉक्टर फखरुल इस्लाम, शशि शुक्ला, सुनीति शर्मा, नम्रता श्रीवास्तव, दिवाकर दीक्षित, आशुतोष शुक्ला, अंजनी पोरवाल, कामेश शर्मा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अतुल मित्तल, बबलू त्रिवेदी, अरुण कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद, बालेन्द्र यादव सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक बच्चे व महिलाएं उपस्थित रहीं।
Leave a Reply