कानपुर । श्री छावनी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में करोना संबंधित शासनादेश का पूर्ण पालन किया गया । आज का कार्यक्रम आमजन में करोना से बचाव का संदेश देने के लिए रावण महाराज को भी मास्क लगाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्री राम पूजन से हुई उसके बाद क्षेत्रीय कन्या विद्यालय की प्राध्यापिका को कक्षा 10 और 12 की बच्चियों के लिए मास्क,फेस शील्ड एवं सेनिटाइज़ करने वाली मशीन भेंट की गयी । इसके बाद जय श्री राम के गगन भेदी उद्घोष के साथ रावण महाराज के पुतले का दहन किया गया । दहन से पहले शानदार आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया ।
पुतलों का निर्माण चालीस साल से मोहम्मद सलीम जी का परिवार कर रहा है । श्री छावनी रामलीला हिन्दू मुस्लिम एकता का उत्कृष्ट उदहारण है । वक्ताओं ने कहा की आठ महिने से करोना ने सबको अपने आप से ही बन्धक बना दिया है । सारे तीज त्योहार नीरस बीते । सबको करोना से बेहद सावधान रहने को कहा और बताया की करोना बेहद घातक हो सकता है । कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार,महामंत्री अजय गुप्ता,व्यवस्थापक एमआर वर्मा,सुमित गौड़,जय कुमार प्रजापति,धर्मेंद्र पाल सिंह मनीष शर्मा,संदीप गुप्ता,सत्य कुमार गुप्ता आदि उपस्थित है ।
Leave a Reply