कानपूर । सेनेटरी सुपरवाइजर कर्मचारी संघ के महामंत्री मोहम्मद उस्मान ने नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम उत्तर प्रदेश के द्वारा ज्ञापन भेजकर 11 सूत्री मांग की है ।
संघ के पदाधिकारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से मांग की है के सफाई नायक का नाम बदलकर उनको चीफ सेनेटरी सुपरवाइजर एवं सहायक सेनेटरी सुपरवाइजर किया जाये व उनको साइकिल भत्ते के स्थान पर वाहन भत्ता दिया जाये । इसी के साथ रिटायर्ड एवं मृतक आश्रितों का भुगतान 1 माह के अंदर कर दिया जाये,ठेका सफाई व्यवस्था को समाप्त कर रिक्त पदों पर भर्ती की जाये,और उनको सरकारी कर्मचारियों के अनुसार वेतन भुगतान किया जाये ।
संघ ने अपने मांग पत्र में यह भी कहा कि स्थानीय निकायों में बायोमेट्रिक को बंद किया जाये और साथ ही महत्वपूर्ण पर्व जैसे गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस,गांधी जयंती,बसंत पंचमी,रविदास जयंती व बाल्मीकि जयंती जैसे महत्वपूर्ण पर्वो अवकाश दिया जाये । जिससे यह समाज भी अपने परिवार के साथ हर्षोल्लास के साथ पर्व मना सके । इसी के साथ सेनेटरी सुपरवाइजर के लिए लाइसेंस और चालानी के अधिकारों की भी मांग की गई ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मुन्ना गंगोत्री(अध्यक्ष)ओम कुमार सिंह,राकेश बाबा,धर्मपाल,सुनील कुमार,अशोक कुमार,अनिल कुमार,मोहम्मद वसीम आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply