सोना 400 रुपये, चाँदी 740 रुपये लुढ़की…….
कानपूर। वैश्विक स्तर पर पीली धातु के 10 महीने के निचले स्तर तक लुढ़क जाने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये टूटकर छह महीने के निचले स्तर 29,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।
चाँदी भी 740 रुपये लुढ़ककर लगभग छह महीने के निचले स्तर 40,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। एशियाई बाजारों में आज सोना हाजिर 10 महीने के निचले स्तर 1,163.45 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया।
Leave a Reply