कानपुर । बकरमंडी स्थित नगर निगम कब्रिस्तान में सोमवार को हजरत गोदनी शाह रहमतुल्लाह अलेह का 40 वां उर्स ए पाक शांति और सद्भाव पूर्ण माहौल में मनाया गया इस मौके पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ महामारी नियमों का पालन किया गया उर्स में अमन आमान कायम रहने,उम्र दराज होती जा रही बेटियों को अच्छे रिश्ते मिलने तथा कोरोना जैसी संक्रमण महामारी से देश समेत पूरी दुनिया को निजात मिलने की दिगार से दुआएं मांगी गई, कव्वाली, हुजूर की शान में सलाम पेश किया गया एवं उर्स की परंपरा स्वर्गीय मकबूल हसन ने की थी जो 40 सालों से आज भी मनाया जा रहा है उर्स में आए हुए अतिथियों का स्वागत महसूस सिद्दीकी ने किया! उस मुबारक में अब्दुल समद मुमताज हसन महफूज सिद्दीकी शाहिद वाहिद राजा सानू जाकिर ताज जफर आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply