MUSADDIQ SHAUKAT
हॉलीवुड । मार्वल स्टूडियो का अब यह एक और बड़ा साल है। सबसे पहले, स्टूडियो ने कैप्टन मार्वल का ट्रेलर दिया । जो एक महिला सुपरहीरो मूवी है जो 8 मार्च को रिलीज होगी।फिर फैंस को 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली एवेंजर्स सीरीज़ की एवेंजर्स: एंडगेम्स का ट्रेलर दिखा जिसने सिर्फ 24 घंटे में ही धमाल मचा दिया । और अब स्पाइडर मैन की बारी आई है ।स्पाइडर-मैन:फार फ्रॉम होम, टॉम हॉलैंड अभिनीत स्पाइडर मैन होमकमिंग का सीक्वल है। मार्वल ने इसका पहला टीज़र ट्रेलर जारी किया है। यह आँट मे (मेरिसा टोमि) और एमजे (ज़ेंडाया) को वापस लाता है, लेकिन जेक गाइनेहाल के मिस्टीरियो को भी पेश करता है।
स्पाइडर-मैन:फार फ्रॉम होम के ट्रेलर में हम देखते है कि पीटर पार्कर (टॉम हॉलैंड) अपने हाई स्कूल के सहपाठियों के साथ यूरोप यात्रा पर निकलता है, पर बीच मे ही निक फ्यूरी उसे एक मिशन दे देते है ।ट्रेलर में हमे मूवी का विलेन मिस्टीरिओ भी दिखता है ।ट्रेलर में निक फ्यूरी को देखके चौकते है क्योंकि अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में हमने बहुत से हीरो को धूल बनते देखा था लेकिन लगता है कि स्पाइडर मैन और बाकी हीरोज सब वापस आ गये है । ट्रेलर में आयरन मैन नही दिखने से सारे फैन को निराशा हाथ लगी है कि वो कही अवेंजर्स एन्डगेम में मर ना जाये तभी वो हमें इस ट्रेलर में नही दिखा । टीज़र में हमे स्पाइडर मैन का नया सूट भी दिखाया गया है ।अब देखना दिलचस्प होगा कि स्पाइडर मैन अब नए अवतार में क्या कर सकता है
*UNT NEWS*
: स्पीडर् मैन फार फ्रॉम होम का ट्रेलर हुआ रिलीज
Leave a Reply