शावेज़ आलम
सोशल डिस्टेंस के साथ थर्मल स्केनर स्वास्थ्य चेकिंग के बाद बसो से अलग अलग जनपद के लिए रवाना किया गया
कानपुर । अहमदबाद सें दों स्पेशल गाड़ियां (ट्रेन ) लेवर मजदूरों के लेकर पहुंची कानपुर सेंट्रल जंहा सभी क़ी लिखा पढ़ी कर थर्मल स्केनिग के बाद बसों द्वारा अपने अपने गंतव्य क़ो भेजा जा रहा हैं खाने पीने का इंतिज़ाम भी रेलवे औऱ समाजसेवियों द्वारा किया गया
कानपुर सेन्ट्रल पर डिप्टी सी टी एम हिमांशु उपाध्याय ए डी एम सिटी विवेक श्रीवास्तव एस पी सिटी राजकुमार सी ओ श्वेता यादव सी ओ जी आर पी सिटी मजिस्ट्रेट इंस्पेक्टर आर पी एफ प्र्ध्युम्न ओझा आर पी एफ राम मोहन राय इंस्पेक्टर राजेश पाठक संजीव दीक्षित दधीवल तिवारी सतीश कुमार सिह व मेडिकल टीम द्वारा सोशल डिस्टेंस के साथ थर्मल स्केनर स्वास्थ्य चेकिंग के बाद विभिन्न जनपदों को रोडवेज बसो से रवाना किया गया जनपद बार सभी क़ी अलग अलग लाइन लगाने व लंच पेकेट वितरण कराने बसो मे बेठाने मे सिविल डिफेंस के रोहित अंकित पाण्डेय संजय तिवारी विशाल सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई …
Leave a Reply