● आज़ादी मेरा अभिमान” कार्यक्रम के अंतर्गत आज़ादी का झरोखा स्वतंत्रता आंदोलन प्रदर्शनी
कानपुर । भारतीय युवा कांग्रेस के नेतृत्व में चलाए जा रहे “आज़ादी मेरा अभिमान” कार्यक्रम के अंतर्गत आज़ादी का झरोखा स्वतंत्रता आंदोलन प्रदर्शनी बड़ा चौराहे पर भारत माता प्रतिमा के नीचे किया गया ।
कार्यक्रम में 1857 की मंगल पांडेय द्वारा शुरू की गई आज़ादी की पहली लड़ाई,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की निडरता, 1885 में भरतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठन , बापू द्वारा 1917 में चलाए गए सत्यग्रह आंदोलन, 1920 में असहयोग आंदोलन, 1927 में लाला लाजपत राय के नेतृत्वय में भगत सिंह,सुखदेव एवम अन्य क्रांतिकारी साथियों के साथ साइमन कमीशन के6 बहिष्कार, 1930 में महात्मा गांधी के द्वारा नमक सत्याग्रह, 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन से 1947 में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर तीरंगा झंडा फहराने तक मुख्य स्वतंत्रता आंदोलन की झलकियों को आम जनमानस तक आज के परपेक्ष को देखते हुए कोरोना महामारी में प्रशासन द्वारा निर्देशित सभी एहतियात बरतते हुए सम्पन की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा,राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर छात्र संगठन आयुष अग्रवाल,मुकेश वाल्मीकि,शानू बुंदेला,विवेक सिंह,अंकेश द्विवेदी,शिवम सिंह, अभिषेक मिश्रा,प्रशान्त निगम,शिवम मिश्र,आशीष,सिद्धार्थ, तुषार,हार्दिक जैसवाल,आज़ाद मकोरिया आदि युवा कांग्रेस साथी मौजूद रहे ।
Leave a Reply