कानपुर । युवा सामाजिक संगठन फजलगंज कानपुर नगर द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस के 74 वें स्वतंत्रता पर्व पर फजलगंज स्थित प्रधान कार्यालय पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्र भारतीय गणराज्य जो कि वर्तमान में कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है के लिए सभी देशवासियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गयी । इस शुभ अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम कृतज्ञ राष्ट्र को नमन करते हुए पुलवामा जैसी घटनाओं में शहीद देश के वीर सपूतों को श्रद्धा पूर्वक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई व भारतवर्ष के लिए उनके द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया गया । इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा नेता भाई विनय गुप्ता को संगठन द्वारा माल्यार्पित कर व प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष राकेश सिद्धार्थ द्वारा तथा संयोजन महासचिव चन्दन गुप्ता द्वारा किया गया मुख्य रुप से संतोष सिंह गहमरी वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप कुमार गुप्ता सोनू युवा समाजवादी नेता भाई अविनाश गुप्ता,विभु,सुनील,यामहा मोहित कुमार,विनय ठाकुर,मयूर ठाकुर,दीपक कुमार,मोहम्मद काशिफ,जितेन्द्र कुमार,जीतू कुमार,मोहित खन्ना,मिन्नी कार्तिक,संदीप तिवारी आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply