◆ दहेज़ प्रथा के कारण बड़ रहीं आत्महत्याए-रिया सिद्दीकी
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । ए आई एम आई एम महिला अध्यक्ष रिया सिद्दीकी ने नगर महासचिव फौजियों के आवास पर झंडारोहण करा वह साथ में दहेज प्रथा समाप्त करने की शपथ ली रिया सिद्दीकी ने बताया दहेज प्रथा एक ऐसी प्रथा है जोकि एक अभिशाप के साथ-साथ एक आत्महत्या का सबब भी है लोग दहेज देने के कारण कर्ज के बोझ से जोझ कर आत्महत्या कर लेते है । दहेज हमारे समाज के लिए कलंक है रिया सिद्दीकी ने महिला हित के लिए दहेज प्रथा समाप्त करने की शपथ ली है इस अवसर पर नगर महासचिव उममे,आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर दरक्षा फातमा,नगर उपाध्यक्ष आसिया बेगम,नगर कार्यकारिणी सदस्य आतिका,नगर महासचिव सहाना परवीन,जेनब मौजूद रही
Leave a Reply