कानपुर । टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान में कोपरगंज स्थित प्रदेश कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस पर झंडा रोहण के उपरांत 21 विधवाओं को शाल व माला पहनाकर सम्मान करने के उपरांत राशन किट का वितरण किया गया । राशन मिलते ही गरीब असहाय महिलाओं के चेहरे खिले टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री गुरुजिन्दर सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि विगत 11 वर्ष से लगातार झण्डारोहण कार्यक्रम में सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं । इस बार कॅरोना 19 की महामारी के चलते जिलाधिकारी महोदय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसरण में कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया । गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि भारत की सीमाओं पर चाइना की सेना जिस तरह से लगातार दबाव बनाने का प्रयास कर रही है,भारत की सेना उसका माकूल जवाब दे रही है । ऐसे में सभी भारत वासी चाइना के उत्पादों का बहिष्कार कर उस पर आर्थिक दबाव बनाने का संक्लप लें ।
आज हम सब के घरों में छोटे से बड़ा बहुत सामान चाइना का बना हुआ इस्तेमाल में आ रहा है, ऐसे में सभी संकल्प ले कि अब चाइना उत्पाद नही खरीदेंगे ।
चेयरमैन संजय सोनकर ने आजादी का इतिहास सुनाया । झंडारोहण ज्ञानेश मिश्र ने किया उपाध्यक्ष अनुरंजन त्रिपाठी तथा मंत्री शहीर अली ने मुख्य अतिथि ज्ञानेश मिश्र का माल्यार्पण कर स्वागत किया, व मिठाई वितरण किया गया । प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत शर्मा,उपाध्यक्ष प्रेम बाजपेई,ऑडिटर महेश शर्मा,मंत्री मनोज गुप्ताउपाध्यक्ष प्रवीण दीक्षित,उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता,कुंदन शर्मा,मंत्री नदीम खान ,सुधीर अग्रवाल , इखलाक मिर्ज़ा ,गर्वित नारंग,प्रखर श्रीवास्तव आदि प्रमुखता से रहे ।
Leave a Reply