
मो. दानिश
_कानपुर । सुभाष चन्द्र बोस जयंती एवं गणतंत्र के विशेष अवसर पर शहर के प्रसिद्ध मंदिर आनंदेश्वर मंदिर, बनखण्डेश्वर मंदिर पी रोड, नागेश्वर मंदिर घण्टाघर परमट मे स्वर्गीय लालता प्रसाद दरियावादी स्मारक समिति के तत्वावधान मे विशाल तहरी व गर्म कम्बल वितरण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी विजय आनंद दरियावादी एवं श्रीमती भारतीय दरिया वादी ने किया । इन समाजसेवी ने कहा कि हम लोगो को हमेशा सामाजिक सेवाओं के लिए तत्पर रहना चाहिए ऐसे ही सभी साथियों को सामाजिक कार्यो मे बढ-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए साथ ही गरीबो की मदद हमेशा करते रहना चाहिए । समाज मे सगंठित होकर कार्य करना चाहिए और अपने कार्यो के साथ साथ गरीबो की मदद करती रहनी चाहिए।
तीनो जगह हुए इस कार्यक्रम में खिचड़ी एवं कम्बल पा कर ज़रूरतमंद के चहरे खिल उठे और सभी ने कार्यक्रम आयोजको को दुआएं दीं । वहीं इस कार्यक्रम से क्षेत्रीय लोगों ने भूरी भूरी प्रसंशा की ।
कार्यक्रम में शम्मी जयसवाल , मुकेश सोनकर, नीलू सोनकर,अंकित सोनकर, शिवम सोनकर, प्रिंस सोनकर आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply