कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल में आज विनय सिन्हा जी ने आस्था जताते हुए कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक सत्येंद्र पांडेय के कर कमलों द्वारा माला धारण कर और मनोनयन पत्र लेकर संगठन की मुख्य धारा में शामिल हुए ।
विनय सिन्हा जी श्याम बिहारी गुट के ग्रामीण इकाई संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे उन्होंने संगठन की निष्क्रियता और कार्यप्रणाली को देखते हुए श्याम बिहारी गुट को छोड़कर संदीप बंसल ग्रुप में अपनी आस्था जताते हुए आज कार्यालय में आकर सदस्यता ली और पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ही एक ऐसा व्यापार मंडल है जो समस्त भारत के व्यापारियों के लिए कार्य कर रहा है और उनकी चिंता रखता है तथा हर उस विषय पर जिससे व्यापारियों को हानि हो रही हो उसके लिए संघर्ष करता है तथा लाभ की बात कर या पारियों को लाभ दिलाने का कार्य करता है । ग्रामीण जिला स्तर पर भी संगठन या गरीबों की मदद और नित नए कार्यक्रम आयोजित कर समाज को लाभान्वित करने का कार्य करता है और आशा है कि आप भी इस संगठन से जुड़कर संगठन को मजबूत बनाएंगे इस अवसर पर बोलते हुए विनय सिन्हा ने कहा कि आप लोगों के द्वारा जो प्यार मिला है जो मान सम्मान मिला है उसको मैं अपना भाग्य समझूंगा तथा अपने कार्यों के द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करूंगा एवं जहां भी आवश्यकता पड़ेगी मैं व्यापारी हित के लिए संघर्ष करूंगा । इस अवसर पर व्यापारी नेता पीयूष त्रिपाठी, सौरव मिश्रा, मनोज कलवानी, नीरज सिंह, जितेंद्र सिंह, अनु रोहित यादव, सूबेदार ओम सिंह भदोरिया, जागृत मिश्रा, रमन द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे आप को कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया ।
Leave a Reply