कानपुर । सन 1979 में बिक्रीकर के आंदोलन में लखनऊ में शहीद हुए स्व.हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि के तहत प्रेरणा दिवस की पूर्व संध्या पर कोपरगंज बॉस मंडी में व्यापारी नेता व पूर्व सांसद स्व. श्यामबिहारी मिश्र ,ट्रांसपोर्टर नेता व संग़ठन के कोषाध्यक्ष सतीश गांधी और कानपुर में कोरोना संक्रमण से निधन हुए हज़ारों मृत आत्माओं को फूल चढ़ाकर व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई व श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के उपरांत मंदिर के पुजारियों,महिलाओं व ज़रूरतमन्दों को 100 वेपोराइजर मशीन (भाप मशीन) व आटा, दाल, चावल व तेल की 100 राशन किट,300 एन 95 मास्क ,300 सेनेटाइजर बाटे गए, कहा गया कि हम कोरोना आंशिक कर्फ्यू से प्रभावित लोगों की मदद कर पाए और भविष्य में लोगो को कोरोना से बचा पाए यही कोरोना से निधन हुए मृत आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि है । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र और संग़ठन के युवा अध्यक्ष व टिम्बर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री सरदार गुरजिंदर सिंह के संयोजन में 26 मई सन 1979 में बिक्रीकर के आंदोलन में लखनऊ में शहीद हुए स्व.हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि के तहत प्रेरणा दिवस की पूर्व संध्या पर कोपरगंज बॉस मंडी में व्यापारी नेता व पूर्व सांसद स्व. श्यामबिहारी मिश्र,ट्रांसपोर्टर नेता व संग़ठन के कोषाध्यक्ष सतीश गांधी और कानपुर में कोरोना संक्रमण से निधन हुए हज़ारों मृत आत्माओं को फूल चढ़ाकर व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई व श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के उपरांत मंदिर के पुजारियों ,महिलाओं व ज़रूरतमन्दों को 100 वेपोराइजर मशीन (भाप मशीन) व आटा, दाल, चावल व तेल की 100 राशन किट,300 एन 95 मास्क ,300 सेनेटाइजर शीशियां बांटी गई ।
श्रद्धांजलि देने वालो में व राशन किट वेपोराइजर मशीन, मास्क व सेनेटाइजर वितरण में प्रमुख रूप से मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा व अजय बाजपेयी ,मण्डल के युवा चेयरमैन श्याम शुक्ल,यू पी मोटर ट्रांसपोर्ट एसो के प्रदेश महामंत्री मनीष कटारिया,एग्रो इनपुट डीलर्स एसो के प्रदेश अध्यक्ष व संघठन के युवा महामंत्री अतुल त्रिपाठी ,स्व.सतीश गांधी के पुत्र कमल गांधी गोल्डी,आलोक श्रीवास्तव ,प्रखर श्रीवास्तव ,अश्वनी गुप्ता ,नदीम खान आदि थे।
Leave a Reply