कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के द्वारा आज डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल की माता स्वर्गीय मूर्ति अग्रवाल की स्मृति दिवस पर चिंतन मनन एवं चाय वितरण समारोह का भव्य आयोजन,साई काम्प्लेक्स, डबल रोड़ डिफेंस कालोनी,परदेवनपुरवा में किया गया । जिसमें आये अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों ने माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया । मुख्य अतिथि के रूप में आये श्री मां गंगा सेवा समिति के संस्थापक अरूण चैतन्य पुरी महराज ने कहा कि आज का नवयुवक अपने संस्कार को भूलता जा रहा है । ऐसे कार्यक्रम में हमें सीख मिलती है, जो बच्चे अपने माता-पिता की सेवा करते हैं, वह जीवन में कभी दुखी नही होते हैं । विशिष्ट अतिथि उज्मा हसन सोलकी ने कहा कि माता अनमोल है, वह अपने बच्चे के लिये हमेंशा कुर्बानी देने के लिए तैयार रहते हैं । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि जब तक मां साथ रहती हैं तब तक हम उनकी कदर नही करते है, लेकिन मां की संसार की विदाई के बाद बहुत याद आती है । ओम द्विवेदी ने कहा कि मां भगवान का वह वरदान है, जो किस्मत वालों को ही मिलता है । जिस घर में मां की इज्ज़त होती है, वहां लक्ष्मी वास करती है । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, कमल सिंह यादव, जग महेंद्र अग्रवाल, श्री ओम द्विवेदी, मानस गुजराल, आदित्य सिंह यादव, स्वर्णवीर सिंह यादव, किरण अग्रवाल, राशि अग्रवाल, मीना यादव, ममता मिश्रा, अनिल गुप्ता, करन कपूर आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply