
दानिश खान
कानपुर । चांद की पहली तारीख शुरू होते ही हज शुरू हो जाएगा हजारों जायरीन ( श्रद्धालु ) हज को जा चुके है या जा रहे है । उन लोगों को हज करने में मदीने की हाजरी मस्जिदें नबवी में नमाज़ व सलातो सलाम के आदाब और हज के दौरान एहराम कि तय्यारी से लेकर मिना, अरफात, मुजदलफा के रुकन (कार्य ) , कंकड़ी मारने का तरीका , हजामत ,तवाफ करना ,जियारत समेत बहुत से मोड़ आते हैं जब लोग अज्ञानता के कारण परेशान होते है और कोई सही रहनुमाई करने वाला भी वक्त पर नहीं मिलता हज के अन्य कार्यों कौन में सा कार्य ज़रूरी है और कौन सा कार्य छूटने पर दम ( हर्जाना ) देना पड़ेगा , यह सब कानून और तरीके ठीक से न मालूम होने या भूलवश छूट जाने पर क्या करना चाहिए । इसी उद्देश्य से अल शरिया हेल्प लाइन बताए हज व कुर्बानी जारी किया है । इस पैनल में पंद्रह मुफ्तियों का एक पैनल है जो हज के दौरान आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में उनको दिशा निर्देश देगा , जिस से आजमीन हज ( हज पर गए श्रद्धालु ) का हज सारे ज़रूरी व्यवहार को पूरा करते हुए हज पूरा हो सके । जारी किए गए नम्बर कुछ इस तरह है,मौलाना मुफ़्ती इकबाल अहमद कासमी 9450120937,मौलाना खलील अहमद मज़हारी 9889370978 मौलाना मुफ़्ती अब्दुर्रशिद कासमी 9984181490 मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह कासमी 9839848686 मौलाना मुफ़्ती उस्मान कासमी 9935862006 मौलाना मुफ़्ती अजीजुर्रहमान कासमी 7860334030,इन नम्बरो पर हज व कुर्बानी से संबंधित मसाएल की जानकारी ली जा सकती है,,,
Leave a Reply