कानपुर । आल इंडिया मजलिस ए इततेहाद उल मुस्लिमीन कानपुर नगर के अध्यक्ष मो यूसुफ मंसूरी ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी से मांग करते हुए कहा है कि इस साल नये सिरे हज आवेदन पत्र भरवाने के बजाय पिछले साल चुने गए आवेदको को ही हज 2021 के सफ़र पर भेजे जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए । यूसुफ मंसूरी का कहना है कि जल्द ही एक ज्ञापन इस संबंध में अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी जी को सौंपा जायेगा। उन्होंने कहा कि महामारी की वजह से पिछले वर्ष पूरी दुनिया में लॉक डाउन होने के कारण आज़मीन ए हज ये फ़र्ज़ अदा करने से महरूम रहे सिर्फ चुनिंदा सऊदी नागरिको को ही इसकी अनुमति दी गयी ।
क्युंकि भारत से कोई भी यात्री हज के सफ़र पर नही गया ऐसे में हज कमेटी ने सभी आवेदको के पैसे और पासपोर्ट वापस कर दिये । अब चूंकि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री नक़वी के ऐलान के बाद नई रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ऐसे में मजलिस ए इटतेहाद उल मुस्लिमीन ये मांग करती है कि नए सिरे से आवेदन कराने के बजाय पिछले वर्ष चयनित आवेदको में से ही मुक़द्दस सफ़र पर भेजने पर विचार किया जाए ।
चूंकि ये एक धार्मिक फरीज़ा है ऐसे में हर किसी की तमन्ना होती है कि वह इस मुक़द्दस सफ़र पर जाए ।
हम मांग करते हैं कि इस साल उन्ही आवेदको में से हज के सफ़र के लिए चुना जाए ताकि नए सिरे से हज यात्रियों के चयन की प्रक्रिया को शुरू होने से रोका जा सके ।
Leave a Reply