एम. एम. जौहर फैंस एसोसिएशन क़ो भारी पुलिस बल ने घंटाघर पर किया नजर बन्द
शावेज़ आलम✍️✍️
कानपुर । नबी के शान मे गुस्ताखी करने वाले नरसिंह नंद राय की गिरफ़्तारी मांग पूरे भारत से उठ रही है इसी क्रम मे आज एम. एम जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्टीय अध्यक्ष हयात जफ़र हाशमी के आह्वान पर रसूल की शान मे गुस्ताखी करने वाले नरसिंह नंद सरस्वती की गिरफ़्तारी की मांग क़ो लेकर आज सेंट्रल स्टेशन पर शताब्दी रोको कार्यक्रम होना था परन्तु पुलिस पहले से ही चौकन्नी थी एम. एम जौहर फैन्स एसोसिएशन क़ा काफ़िला जैसे ही घंटा घर चौराहे पहुंचा वहा पर भारी पुलिस बल ने सभी क़ो नजर बन्द कर लिया और स्टेशन की तरफ़ बढ़ने नही दिया ।
A C P कलेक्टर गंज परमानंद राय ने घंटा घर पर लिया ज्ञापन
भारी पुलिस बल के द्वारा नजर बन्द होने के बाद हयात जफ़र हाशमी व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने घंटा घर पर A C P क़ो सख्त लहजे मे चेतावनी देते हुए ज्ञापन सौपा और क़हा अगर 24घंटो मे गुस्ताके रसूल नरसिंह नंद सरस्वती क़ो गिरफ्तार नही किया गया तो हम उसके बाद शुक्रवार क़ो जाजमऊ नेशनल हाईवे जाम कर गिरफ़्तारी की मांग करेंगे ।
मेरी प्रधान मंत्री, ग्रह मंत्री,व मुख्यमंत्री से य़े मांग है की मुसलमानों की भावनाओ की कद्र करते हुए हमारे आख़री नबी जनाब मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम की शान मे गुस्ताखी करने वाले दरिन्दे क़ो जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और सख्त से सख़्त सजा दे-हयात जफ़र हाशमी
Leave a Reply