गोरखपुर क़े व्यापारी गिरा हुआ मोबाईल किया वापस
घंटाघर पर हेड कास्टेबल सुधीर कुमार यादव क़ो जमीन पर पड़ा मिला था मोबाईल
शावेज़ आलम
कानपुर । गिरेंद्र कुमार मिश्रा जो किसी व्यापार क़े सिलसिले मे कानपुर आए थे जिनका मोबाईल घंटाघर पर गिर गया और गिरेंद्र आगे चले गए उनको पता हि नहीं चला जब उनको मोबाईल की जरूरत पड़ी उन्होने अपनी जेब देखी तो मोबाईल नहीं वो हड़बड़ा गए और किसी दूसरे क़ा मोबाईल लेकर जल्दी से काल की जब काल उठी तो अपने मोबाईल गिरने की बात बोली इधर से हरबंस मोहाल थाने पर तैनात हेड कास्टेबल सुधीर कुमार यादव बोले आप परेशान न हो और सुतर ख़ाना चौकी पर आ जाए जो घंटाघर पर स्तिथ है आपका मोबाईल मिल जाएगा कुछ देर मे गिरेंद्र कुमार मिश्रा चौकी पहुंच जाते है चौकी पर मौजूद हेड कास्टेबल सुधीर कुमार यादव व सुरेश ने गिरेंद्र से पूरी जानकारी की पूरी तरह से तसल्ली होने क़े बाद गिरेंद्र क़ो उनका मोबाईल वापस कर दिया गिरेंद्र ने कानपुर पुलिस क़ा धन्यवाद क़हा ।
एक तरफ़ गोरख पुर पुलिस क़े सिपाहियों पर कानपुर क़े एक व्यक्ति की जान लेने क़ा आरोप है वही गोरख पुर क़े व्यापारी क़ा मोबाईल वापस कर सुधीर कुमार ने किया सराहनीय कार्य
Leave a Reply