कल पुलिस आयुक्त कानपुर नगर असीम अरुण ने सूदखोरों क़े ख़िलाफ़ कार्यवाही करने क़े दिए थे आदेश
अगर आप भी है परेशान सूदखोरों से तो करे पुलिस से शिक़ायत
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । हरबंश मोहाल पुलिस ने पकड़े दो सूदखोर तीन प्रतिशत ब्याज पर उधार दिया और अब कर रहे हैं उगाही 10 के बदले लिये 15 लाख फिर भी 20 लाख और मांग रहे रुपये देने के साथ ही ब्लैंक चेक पर करा लेते हैं साइन कानपुर । शहर में फैले सूदखोरों के रैकेट को तोड़ने के लिये कमिश्नरेट पुलिस द्वारा एक्शन शुरू हो गया है । शनिवार को थाना हरबंश मोहाल पुलिस ने दो सूदखोरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है । दोनों अभियुक्त लोगों से मनमानी दरों पर वसूली कर रहे थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण 1-दिलीप कुमार गुप्ता उर्फ मऊआ गुप्ता निवासी हरबंस मोहाल 2-शंकर लाल गुप्ता निवासी हरबंस मोहाल
शंकर लाल गुप्ता दिलीप कुमार गुप्ता उपरोक्त दोनों अभियुक्त लोगों से जबरदस्ती व्याज पर पैसा वसूलने व न देने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते थे दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही कर रही है पीड़ित लोग 112 नंबर पर फोन करके या अपने संबधित थाने में जाकर सूदखोरी की शिकायत कर सकते हैं ।
ऐसे खुला पूरा मामला👇👇
पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाने की जानकारी होने पर हरबंश मोहाल निवासी करुणा शंकर वाजपेयी ने पुलिस को अपने साथ हो रही उगाही की सूचना दी जिसमें कहा गया कि दिलीप गुप्ता , शंकर गुप्ता व 5-6 अज्ञात लोगों द्वारा सूदखोरी की जा रही है करुणा ने बताया कि व्यापार व बीमारी के नाम पर दिलीप गुप्ता से 10 लाख रुपये लिए थे जब पैसे लिये थे तब 3 % ब्याज की दर से पैसे दिये थे बीच – बीच में वह ब्याज की दर बढ़ाते चले गये और 10 की बजाय 15 लाख रुपये दे चुका हूं फिर भी अब वह 20 लाख रुपये मांग रहे हैं इसी तरह शंकर गुप्ता से मैंने 12 लाख रुपये लिए और 22 लाख दे चुका हूं फिर भी वह जबरदस्ती वसूली कर रहे हैं और मना करने पर गालीगलौज करते हैं दोनों ने रुपये देने के साथ ही ब्लैंक चेकों पर साइन भी कराकर अपने पास रख लिए थे
सूदख़ोरी एक अपराध है-पुलिस आयुक्त असीम अरुण👇👇
सूदखोरी अपराध की श्रेणी में आता है ,जो इसमें लिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी सूदखोरों से त्रस्त लोग पुलिस से संपर्क करके अपनी व्यथा बता सकते हैं । सूदखोरों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में भी कार्यवाही की जाएगी ।
Leave a Reply