नदीम सिद्दीकी/शावेज़ आलम
कानपुर । स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होने के बावजूद मसाला खाने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ नए मसालों की भी लगातार बढोत्तरी हो रही है जो नये लुभावने आफ़रो के साथ गली कस्बे मुहल्लों में जड़े जमाये हए है कुछ लोग इन सबको भी मात देकर घटिया क्वालिटी की सामग्री का उपयोग कर नकली मसालो का गैरकानूनी तरीके से निर्माण कर शहर भर में सप्लाई करते रहे है ।
ऐसी ही एक नकली मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का खाद विभाग एव पुलिस ने भंडाफोड़ किया है जो सालो से नकली मसाला बनाकर आसपास के जिलों में सप्लाई कर रहा था ।जिनकी सूचना खाद्य विभाग को काफी दिनों से मिल रही थी खाद्य सुरक्षा अधिकारियो व हरवंश मोहाल पुलिस के द्वारा की छापामारी में नकली पान मसाला बनाने वाले उपकरण,नकली रैपर,पैकिंग,मिलावटी सामग्री कुछ बने व कुछ बनाने वाली मिलावटी सामग्री के साथ दो व्यक्तियों को सीताराम मोहाल से गिरफ्तार किया गया है । जिन्हें मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।
बरामद की गई सामग्री में कुछ ऐसे सैम्पल मिले है जिनमे पान मसाला के साथ तम्बाकू मिली हुई है जो कि गैरकानूनी है इसके अलावा फैक्ट्री संचालक ने जो लाइसेंस ले रखा है वो मीठी सुपारी के लिये है उनकी आड़ में कई अन्य गैरकानूनी वस्तुओं का उत्पादन किया रहा था पुलिस में मशीनों को सीलकर मसाला बनाने में उपयोग सामग्री को कब्जे में लिया ।
Leave a Reply