कानपुर । नगर निगम पिछले चुनाव में वार्ड 89 कोप रगंज से चुनाव लड़े अब्दुल खालिद का दावा है कि आगामी चुनाव में जनता ने यदि उन्हें अवसर प्रदान किया तो निश्चित रूप से वार्ड की तस्वीर बदल जाएगी । पिछले लगभग 4 वर्षों से वार्ड क्षेत्र में विकास की गतिविधियां बिल्कुल शून्य पड़ी है । जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया । जिसके फलस्वरूप समूचा वार्ड क्षेत्र अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहा है । नालियां बजबजा रही है,सीवर लाइन चोक पड़ी है । इन सबके बीच जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं । मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । जिससे कोरोना काल में रोगों के पांव पसारने की आशंका बराबर बनी हुई है ।
एक विशेष भेंट में अब्दुल खालिद ने कहा कि यद्यपि पिछले चुनाव से पहले भी वह क्षेत्र विकास को लेकर सजग रहे हैं । चुनाव लड़ने के बाद उनकी इस गतिविधि में और अधिक इजाफा हो गया । इन दिनों वह समूचे वार्ड क्षेत्र में जनाकर्षण का केंद्र बिंदु बने हुए हैं ।
अब्दुल खालिद इस बार किसी भी कीमत पर अपना सिक्का जमाने और आवाम के दिलों में अपनी छाप छोड़ने की खातिर निरंतर प्रयासरत है । भले ही इसके लिए उन्हें कितनी ही मेहनत और जद्दोजहद क्यों ना करना पड़े । एक तेजतर्रार व जिम्मेदार नेता के रूप में बनी उनकी छवि में दिन-प्रतिदिन निखार आता जा रहा है । चुनाव हारने के बाद भी अब्दुल खालिद द्वारा वार्ड क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर की जाने वाली जद्दोजहद को ना कभी नजरअंदाज किया जा सकता है और ना ही कभी भुलाया जा सकता है । कई लोगों ने उनकी कोशिशों के परचमो को लहराते हुए कहा कि वार्ड क्षेत्र में अब्दुल खालिद ही एक ऐसे नेता है, जो चुनाव में मिली हार के बाद भी क्षेत्र में सजग रहे । पर्याप्त साफ सफाई कराने के साथ विकास कार्यों में उनकी दिलचस्पी बराबर बनी रही ।
हफ़ीज़ खान
Leave a Reply