
अपराधियों और दबंगों पर सख्त और आमजनमानस के प्रति प्यार व सम्मान रखने वाले ईमानदार निरीक्षक का हुआ ट्रान्सफर
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
कानपुर । (हरबंस मोहाल) अपने कार्यकाल में अधिकारी अपनी कर्मठता और दायित्व शीलता और व्यवहार कुशलता से जनता में काफी प्यार व सम्मान हासिल कर लेते हैं पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों को कभी कभी विपरीत परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है जिसमें सामयिक व तत्परता पूर्वक कार्य करना पड़ता है ऐसी ही मिसाल है प्रभारी निरीक्षक हरबंस मोहाल शैलेन्द्र सिंह जो पूर्व में तत्पश्चात हरबंश मोहाल का कार्य ग्रहण करके अपनी जिम्मेदारी को कुशलतापूर्वक निर्वाह करके जहां अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग व उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनता में लोकप्रियता हासिल की उनके कार्यों की सराहना व स्मरण जनमानस में होता रहेगा वही अपने स्टाफ से भी काफी समन्वय बनाए रखा। हरबंस मोहाल थाना से ट्रांसफर होकर वे जब नई पोस्टिंग थाना चकेरी जाने लगे तो थाना परिसर हरबंस मोहाल में उनके व हेड कांस्टेबल राजकुमार के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित हुआ नागरिकों एवं स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
शैलेन्द्र सिंह ने इस मौके पर स्टाफ व जनता के प्रेम स्नेह वह सहयोग के लिए आभार प्रकट किया वहीं हेड कांस्टेबल ड्राइवर राजकुमार ने नम आंखों से सभी को धन्यवाद कहा
इस मौके प्रभारी निरिक्षक हरबंस मोहाल सूर्यबली पाण्डे, चौकी प्रभारी सुतर खाना प्रभा संकर सिंह, हरबंस मोहाल चौकी प्रभारी विनीत कुमार, एसआई अंकित त्यागी, हेड कांस्टेबल इकरामुल सिद्धिकी, सुधीर कुमार, सिविल डिफेंस से संजय तिवारी, राम सेवा सिमिति के अध्यक्ष मनोज बाजपेई, कास्टेबल कपिल भाटी, विश्वजीत यादव, अवनीश सेंगर सहित समस्त स्टॉफ सामिल रहा ।

Leave a Reply