शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर 30 मई आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एवं चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा अनाथ बेसहारा अपने घरों से बिछड़े बच्चो के बीच सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में तरबूज पार्टी का आयोजन किया गया कमल कांत तिवारी प्रबंधक सुभाष चिल्ड्रन होम ने बताया कि बच्चों को तरबूज के महत्व के बारे एवं प्राकृतिक विशेषता के बारे में तथा उसके सेवन से होने वाले लाभों के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान व सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडेय द्वारा बच्चो के लिए लगभग 50 किलो से अधिक तरबूज की व्यवस्था की गई जिसका 03 दर्जन बच्चो ने लुत्फ उठाया साथ ही उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि वे अपनी खुशियों को ऐसे बच्चो के बीच वितरण करें जिन्हें समाज ने दुत्कार एवं उपेक्षा के सिवा कुछ नही दिया ये हमारे सौभागय की बात होगी साथ ही उन्होंने बताया कि इन बच्चो की मदद के लिए समाज के सभी आयु वर्गो को सामने आना चाहिए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रेन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान व सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडेय पम्मी मुन्नी सहित सुभाष चिल्ड्रेन होम के 03 दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित रहे ।
Leave a Reply