कानपुर । हिंदू मुस्लिम एकता संगठन के तत्वाधान में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रेल बाजार में हिंदू मुस्लिम हिंदू मुस्लिम भाइयों ने मिलकर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर प्रार्थना की गई कि हमारी गंगा जमुना सभ्यता एवं सौहार्द पर कभी किसी की नजर ना लगे ।
अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा की किसान आज के दिन राबी की फसल उगा कर खरीफ की फसल घर लाते हैं और उनका घर अनाज से भर उठता है ।
उसका दूसरा महत्व यह है कि जब भी सूर्य किसी राशि में प्रवेश करता है तो उसको संक्रांति कहते हैं और जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तो उस महापर्व को मकर संक्रांति के नाम से सनातन धर्म में हजारों साल से मनाया जा रहा है ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों के बीच प्रेम पूर्वक आपसी सौहार्द के साथ खिचड़ी का वितरण किया गया । इस अवसर पर सिद्धार्थ काशीवार,इमरान शेख़,संजय बिस्वारी,अशोक गुप्ता पिंटू,गुलशेर,सुरेश गुप्ता,अंकुर गुप्ता,मो इमरान,मो फारूक,अभिलाष द्विवेदी,मो इस्लाम,सुफियान अली ,मनीष शर्मा,मो इमरान,मो अरशद,मो हफीज,अनस अहमद इत्यादि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Leave a Reply