इस क्षेत्र मे सभी पर्व हमेशा से ही हिन्दू मुस्लिम मिलकर मनाते है और आज भी ऐसा ही नजारा देखने क़ो मिला
सकुशल गंगा मेला व शुक्रवार की नमाज सम्पन कराने हेतु थाना प्रभारी हरबंस मोहाल चौकी प्रभारी सुतर ख़ाना के साथ पूरी जिम्मेदारी से घंटा घर चौराहे पर मौजूद
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । आपको बताते चले आज गंगा मेला कानपुर मे बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है होली वाले दिन से भी ज्यादा आज रंग खेला जाता है साथ ही आज शुक्रवार (जुमा) की नमाज भी है इसी क़ो देखते हुए कानपुर के साथ-साथ हरबंस मोहाल का प्रशासन सुबह से ही एक्टिव मोड पर है ।
घंटा घर चौराहे पर स्तिथ बड़ी मस्जिद जहां पर क्षेत्र के साथ-साथ बड़ी संख्या मे मुसाफ़िर भी नमाज पढ़ने आते है नमाजियो क़ो किसी तरह की कोई दिक्कत न आए और होली खेलने वालो क़ो भी किसी तरह दिक्कत न हो और आपसी शौहार्द बना रहे इसी के लिए थाना प्रभारी हरबंस मोहाल सत्यदेव शर्मा और चौकी प्रभारी प्रभाशंकर सिंह सुबह से ही कर रहे है क्षेत्र मे मेहनत ।
सिविल डिफेंस की भी रहती है हर त्योहार मे अहम भूमिका
किसी भी समुदाय क़ा पर्व हो सिविल डिफेंस से अंकित पांडे,संजय तिवारी, नरेंद्र सिंह, ग़ौरव अग्रवाल, संजय सविता,अपनी टीम के साथ पूरी जिम्मेदारी से प्रशासन क़ा साथ देकर सकुशल सम्पन कराने के लिए तैयार रहते है ।
घंटा घर बड़ी मस्जि़द कमेटी से इश्तियाक अहमद, शमशाद ख़ा, मोहम्मद रफीक (मुन्ना पार्सल) आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply