शाह मोहम्मद
कानपुर । हुसैनी फाउंडेशन होने वाले 9 दिसंबर को एक समारोह का आयोजन करेगा जिसमे हुसैनी फाउंडेशन दो अकीदत मंदो को इमाम हुसैन के रोजे की जियारत के लिए इराक भेजेगा और वहीं दूसरी तरफ हाई स्कूल व इंटर में मेरिट के आधार पर 6 छात्र वा छात्राओं को इनाम ₹3001 देकर सम्मानित करेगा
हुसैनी फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर जुल्फिकार अली रिजवी ने बताया कि हुसैनी फाउंडेशन के दिवस समारोह पर एक बैठक पटकापुर परवेज कॉटेज में हुई जिसकी शुरुआत कुराने पाक पड़ कर शुरू हुई जिसमें इसरार हुसैन जैदी जी की अध्यक्षता में आरंभ हुई
जिसमें एजुकेशन सेकेट्री मुशर्रफ हुसैन रिजवी ने अध्यक्ष को अपनी बात रखते हुवे सुझाव पेश किया कि 6 छात्र व छात्राओं को मेरिट के आधार पर नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करें जिसमे ये पारित हुआ और तय पाया कि पहला इनाम 3001 रुपये दूसरा इनाम 2001 और तीसरा इनाम ₹1001 देकर 6 छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा व यह भी पारित हुआ की हुसैनी फाउंडेशन हजरत इमाम के रोजे की जियारत के लिए दो अकीदत मंद को इराक भेजेगा।
संचालन रईस उल हसन रिजवी ने किया मीटिंग में काफी लोग मौजूद थे जिसमें निम्न लोग में से कमर आब्दी कबीर जैदी परवेज जैदी रहीस उल हसन डॉ जुल्फिकार अली रिजवी जफर मेहंदी शम्स ताजदार हुसैन मुशर्रफ सेन मंजर हुसैन रानू नकवी मजहर अब्बास मुन्नू भाई मास्टर असगर मसरूर हुसैन मुसीर आबादी मुशिफ अली रिजवी जामिन अब्बास समीम पंजतन नासिर रिजवी अफसर हुसैन कुमैल नमाजी एहसान हुसैन कमर अब्बास रिजवी इफ्तिखार हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
El Cialis Es Bueno tadalafil cialis from india Comments Buy Lasix Without Prescription Viagra Potenzmittel Blog