हर वक़्त गरीबों की मदद करने वाले हेड कांस्टेबल ने फ़िर दिखाई मानवता
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । थाना हरबंस मोहाल क़े सुतर ख़ाना चौकी मे तैनात हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव जो गरीबों की हर संभव मदद क़ो हमेशा तय्यार रहते है हमेशा कुछ न कुछ सराहनीय कार्य कर क़े चर्चा मे रहते है
कुछ दिन पहले घंटा घर चौराहे पर बेजुबान जानवर घोड़े की बचाई थी जान,जमीन पर तड़पते घोड़े क़ो देख फ़ौरन डॉक्टर क़ो काल कर बुलाया और कराया था इलाज
आज भी एक ऐसे ही मामला देखने क़ो मिला घंटा घर चौराहे पर आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था जिसमें नगर निगम क़े अधिकारी क़े साथ हरबंस मोहाल पुलिस फ़ोर्स भी था जैसे ही अतिक्रमण दस्ता 2नम्बर गेट क़े पास पहुंचा हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव की नजर जमीन पर पड़े व्यक्ति पर पड़ी जो देखने पर काफ़ी बुजुर्ग दिखाई पड़ रहें थे और उमस भरी गर्मी क़े कारण चक्कर ख़ा कर गिर पड़े थे भीड़ काफ़ी होने कारण किसी की नजर बुजुर्ग पर नहीं पड़ रहीं थी जैसे ही हेड कास्टेबल सुधीर की नजर बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ी तो फ़ौरन बुजुर्ग क़ो धूप से उठा कर पेड़ की छाव क़े नीचे बैठाला और पानी मंगा कर पिलाया पूछने पर जानकारी हुई ये बुजुर्ग व्यक्ति कही जाने क़े लिए स्टेशन जा रहें थे तो अचानक से गेट नम्बर 2क़े पास गिर पडे थे कोरोना काल मे भी बहुत लोगो की मदद की है हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव ने
Leave a Reply