कानपुर । आज ग्लोबल हैंड वास डे के अवसर पर जिलाधिकारी कानपुर नगर ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में अपने हाथों को साबुन से धोया और उपस्थित लोगों को साबुन तथा सैनिटाइजर वितरण किया । कलेक्ट्रेट प्रांगण में आने वाले फरियादियों के लिए साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था की गई । इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगो को लगातार साबुन से अपने हाथों को धोना है,जिससे कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सकता है, साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखे कि बिना मास्क के घरों से न निकले,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,क्योंकि कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन है । भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचे आप अपने को सुरक्षित रखें,आप स्वस्थ्य है तो अपका परिवार स्वस्थ्य व सुरक्षित रहेगा ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर,एसीएम 7 तथा कलेक्ट्रेट परिवार के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Leave a Reply