कानपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में बारातशाला मीरपुर स्थित नेहरु जूनियर स्कूल के पास गरीब बच्चों को कपड़े रंग पिचकारी पापड़ गुजिया का वितरण किया गया । खाद्य सामग्री, गुजिया, पिचकारी, रंग मिलते ही नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे खिले उठे । जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि होली के पावन पर्व पर गरीब बच्चों को कपड़े रंग पिचकारी पापड़ गुजिया का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश सिर्फ ये था कि गरीब बच्चे भी रंगों के इस पर्व को हंसी खुशी के साथ मना सके । कपड़े रंग पिचकारी पापड़ गुजिया यह सब सामान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । बच्चों के चेहरे पर यह सब सामान पाने के बाद एक अजीब सी खुशी देखने को मिल रही थी । बच्चों को प्यार से रंग लगाया गया तो बच्चे भी खुशी में बोल रहे थे हैप्पी होली, बुरा न मानो होली है । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, हाजी एहसान सोलंकी, सिम्पल सिंह, शिप्रा, डिंपल, एजाज शाह, जावेद इनोवा, आशिफ, ऋषि पाल , इमरान, शोएब, राज ठाकुर, लल्लू, मुमताज मंसूरी, दानिश आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply