कानपुर । आज दिनाँक 20.12.2020 रविवार को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक ह्यूमन काइंड वेलफेयर व के संयुक्त प्रयास से मीरपुर धर्मशाला मे विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया । जिसमे लगभग 228.मरीज़ो को सम्पूर्ण स्वास्थ्य जाँच व 253 मरीज़ों का नेत्र परिक्षण व 119 मरीज़ों का दन्त परीक्षण किया गया । साथ ही मोतियाबिंद के 22मरीज़ों का ऑपरेशन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सोहैल अंसारी थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 ज़ीशान अन्सारी हेल्थ कोआर्डिनेट ह्यूमन काइंड वेलफेयर ने की । मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष अबुल हसन, डा शकील, डा अज़हर, डा वकार उल इस्लाम, डा शारिक, डा शिफा जमील, सुफियान बुखारी अबरार अली व संस्था के सभी सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
Leave a Reply