कोरोना महामारी के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन में लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था ज़रूरतमदो के लिए मददगार बनी।
आवागमन बंद होने से प्रवासी मजदूरों के पैदल निकलने लगे, जिनके लिए जगह-जगह पानी एवं Glucon D वित्रित किया गया ।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर द्वारा निरंतर 50 दिनों से शहर के विभिन्न छेत्रों में पका भोजन एवं खाद्य सामग्री ज़रूरतमंदों तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है ।
आज के वितरण के अवसर पर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी अशफ़ाक़ सिद्दीकी,सय्यद अबरार अली,डॉ ज़ीशान अंसारी, अबू सुफ़ियान बुख़ारी,मो.शकील,फ़ैज़ बेग,अयाज़ क़ाज़ी, फ़ौज़न,एड.शाहरुख खान,अलवीना सिद्दीकी,शकील अहमद, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
Leave a Reply