कानपुर । आज दिनाँक 15.10.2020 दिन बृहस्पतिवार को ह्यूमन काइंड वेलफेयर के जूही टायर मंडी, अफ़ीम कोठी व बेकनगंज की शैक्षणिक अकादमी में जनता के प्रेसिडेंट व मिसाइल मैन डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गयी ।
बच्चों को संबोधित करते हुए श्री एड.शाहरुख खान जी ने कहा कि कलाम साहब के सपनों को पूरा करने के लिए समाज के सभी तबकों को आगे आना होगा । शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता,सियासी दलों,वैज्ञानिकों,मेहनतकश लोगों को महती भूमिका निभानी होगी । श्री एड.शाहरुख खान जी ने कहा कि हमारा समाज समावेशी है । स्थानीय रीति रिवाजों में व्यापक भिन्नता है । भिन्नता में एकता ही हमारी पहचान है । संस्था अध्य्क्ष अबुल हसन जी ने कहा कि कलाम साहब का शिक्षा के क्षेत्र में काम हम सब के लिए अनुकरणीय हैं । श्री अबुल हसन ने कहा कि शिक्षा सस्ती व सर्व सुलभ होनी चाहिए । ह्यूमन काइंड वेलफेयर का शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयास कर रही है । संस्था वरिष्ठ सदस्य शकील अहमद ने कहा कि कलाम साहब त्याग व सादगी के प्रतिमूर्ति थे । कलाम साहब जैसी शख्सियतें हर रोज़ जन्म नही लेती हैं । कलाम साहब शिक्षा के महत्व को समझते थे और उसे जन जन तक पहुंचाने के पक्षधर थे । इसके लिए पूरी ज़िंदगी मेहनत करते रहें वो हम सबके के रोल मॉडल हैं ।
कहा कि शिक्षा विकास का मार्ग प्रशस्त करता है । श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा गुणवत्तापूर्ण और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देनी वाली होनी चहिये । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष श्री अबुल हसन जी ने की व इस प्रमुख अवसर पर मुख्य रूप से एड.शाहरुख खान,अबुल हसन,सिमरन,साबिया,शक़ील अहमद,फ़ैज़ बेग,अमीर हमज़ा,मोहम्मद आतिफ़,मोहम्मद फैज़ान आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply