कानपुर । ह्यूमन काइंड वेलफेयर के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा द्वारा जूही टायर मंडी एकेडमी एवं बेकनगंज एकेडमी मैं बच्चों के साथ ईद का त्यौहार उन्हें गिफ्ट,केक फ्रूटी,नए कपड़े,एवं ईदी देकर मनाया गया ।
यह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए किया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन कानपुर की सिटी प्रेसिडेंट श्रीमती तबस्सुम आलम जी उपस्थित रहीं । अकादमी के बच्चें ने एक दूसरे को “ईद मुबारक़” कहा और ढेर सारे उपहार पा कर बहुत प्रसन्न हुए।
कार्येक्रम में मुख्य रूप से संस्था संस्थापक अबुल हसन, वरिष्ठ सदस्यों में एड.शाहरुख खान,सय्यद अबरार अली,अयाज़ क़ाज़ी, मोहम्मद शादाब, फ़ैज़ बेग,अबू सुफ़ियान बुख़ारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply