कानपुर । शहर में लॉक डाउन के चलते आई ब्लड की भारी मात्रा में कमी को देख कर आज दिनाक 5जुलाई को ह्यूमन काइंड वेलफेयर परिवार चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन सना पब्लिक स्कूल कानपुर के जाज्माऊ स्थित मखदूम शाह आला दरगाह के पास किया गया जो कि,प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला।
संस्था के साथियों( वालेंटियर्स ) एवं शहर के जागरूक नौजवानों ने इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और 35 से अधिक यूनिट का सफ़ल रक्त दान पूर्ण हुआ।
संस्था द्वारा ये संदेश देने का प्रयास किया गया कि देश की हर परिस्थिति में हम देश मे साथ है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना मतीनुल हक़ ओसामा क़ास्मी साहब जी एवं डा•सबा यूनुस जी, डा•किर्तिवर्धन जी,डा•फारूक़ आलम अंसारी,एवं,डा•इमरान अंसारी जी उपस्थित रहे व संस्था के समस्त पदाधिकारी/सदस्यगढ़ कार्यक्रम मे उपस्थित रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता अबुल हसन जी एवं कार्यक्रम का संयोजन महबूब आलम अंसनरी एवं डॉ. मोहम्मद शकील जी द्वारा किया गया ।
Leave a Reply