कानपुर । बीते रविवार को ह्यूमन काइंड वेलफेयर परिवार द्वारा जूही टायर मंडी अकादमी(झुग्गी बस्ती में लगने वाली ओपन स्कूल) में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संस्था अध्यक्ष अबुल हसन ने बताया “इन आयोजन का उद्देश बच्चों का रुझान पढ़ाई के साथ साथ कला/पेंटिंग/स्पोर्ट्स जैसे दूसरे क्षेत्रों में उनका विकास हो इसलिए करना ज़रूरी है”।
प्रतियोगिता में तीन सर्वश्रे्ठ कलाओ को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें उपहार भी दिया गया । अकादमी के सभी बच्चों को कलर्स वितरित किए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता हबीब खान एवं संचालन अयाज़ वाजी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्था अध्यक्ष अबुल हसन, डॉक्टर जीशान अंसारी,हबीब खान, अयाज़ क़ाज़ी, अदनान,अक्षत श्रीवास्तव,रूबा खान,स्नेहा,सौरभ गुप्ता,सिमरन,साबिया,अर्शी आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply