
दानिश खान
कानपुर । देश में हर तरफ कोरोना की मार हो रही है हर जिले से ओमिकरोंन के लक्षण वाले मरीज़ मिल रहे हैं। ऐसे में कानपुर के चमनगंज में ह्यूमन हेल्थकेयर सेंटर का उद्धघाटन कानपुर के काज़ी -ए-शहर जनाब हाफिज कुद्दुस हादी साहब ने फीता काटकर व दुवाओ के साथ किया ,इस मौके पर शहरकाज़ी ने अवाम से अपील करी की वो कोरोनो प्रोटोकॉल का पालन करे व मास्क लगाकर चले जिससे कोरोना से बचाव हो सके। इस मौके पर हॉस्पिटल को डायरेक्टर डॉक्टर शबनम मजीद ने कहा कि हमारे हॉस्पिटल में सीज़र व जनरल हर तरह के मरीज़ों को बहुत ही कम दाम पर देखा जायेगा ,गरीब मरीज़ों की हर सम्भव मदद की जाएगी ।
इस मौके पर डॉक्टर असद , डॉक्टर वकार-उल-इस्लाम, डॉक्टर शाहबाज, डॉक्टर लईक,डॉक्टर नसीम,मैनेजिंग डायरेक्टर शराफत खान ,नर्सिंग स्टाफ में आकिब हुमैद हुसैन शाइस्ता, नेहाल,सोनी,अरमान,नमरा सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply