
कानपुर । नगर में एक अलग पहचान बना चुकी ओम जन सेवा संस्थान की टीम लगातार गरीबों असहाय व जरूरतमंदों की हमेशा मदद करती आ रही है । थैलीफीमिया बच्चों के लिए ब्लड डोनेट कैम्प लगवा कर लगातार सराहनीय कार्य कर जिले में अलग पहचान बनाई है ।
आज ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने सिद्ध नाथ घाट पर गरीबों और असहाय लोगों को कपड़ा वितरण किया। नन्हे मुन्ने बच्चों को बिस्कुट, टाफी,चाकलेट व कुरकुरे वितरण किया।
इस अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापिका/ अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि(सीमा) ने बताया कि हमारी संस्था लगातार गरीबों की मदद करती आ रही है, थैलीफिमया के बच्चों के लिए ब्लड की बहुत कमी हो रही है ।
हर स्वस्थ व्यक्ति को आगे आकर ब्लड डोनेट जरूर करना चाहिये।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था की संस्थापिका/ अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा),मनोज शुक्ला (महाकाल),निर्मला चौहान,सोमेश गुप्ता,पिंकी,कार्तिकेय शुक्ला,सचिन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply