जितेंद्र जायसवाल एवं व्यापार सभा की टीम ने दी बधाई हुआ भव्य स्वागत
कानपुर । मम्मी लहंगे वाले की नई शाखा का उद्घाटन शिवालय में रविवार को हुआ । मम्मी लहंगे वालों ने अपने नए शोरूम का उद्घाटन शिवाला बाजार में किया है उद्घाटन वाले दिन शोरूम ग्राहकों एवं स्वागत करने वालों तथा बधाई देने वालों से भरा रहा इसी कड़ी में जितेंद्र जायसवाल एवं उनकी नगर व्यापार सभा की पूरी टीम ने प्रतिष्ठान के स्वामी शुभ माहेश्वरी को उनके नए शोरूम के उद्घाटन पर पहुंचकर बधाई दी । इस अवसर पर शुभ माहेश्वरी ने जितेंद्र जायसवाल एवं उनकी टीम का पगड़ी एवं हार मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया । जितेंद्र जयसवाल ने शुभ माहेश्वरी को मिठाई खिलाते हुए कहा कि हम आपको नए प्रतिष्ठान के उद्घाटन पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं आप जीवन में यूं ही तरक्की करें और आगे बढ़ते रहें एवं व्यापारियों की आवाज को भी समाजवादी पार्टी की तरफ से बुलंद करते रहे शुभ माहेश्वरी ने आने वाले सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद दिया इस अवसर पर रचित पाठक मनोज चौरसिया अश्विनी निगम आजाद खान आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply