कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर के संस्कृत विभाग के द्वारा 10 दिवसीय ऑनलाइन संस्कृत वांग वर्धनी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है आज दिनांक 5.8.2020 को कार्यशाला का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है उद्घाटन सत्र में डॉक्टर वाचस्पति मिश्र अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगला चरण द्वारा किया गया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रितंभरा ने मुख्य अतिथि तथा प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करते हुए संस्कृत की गौरवशाली परंपरा व महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि यदि भारतीय संस्कृति को बचाना है तो संस्कृत को बढ़ाना होगा मुख्य अतिथि मिश्र ने कार्यशाला के शुभारंभ की शुभकामनाएं देते हुए कहां की संस्कृत भाषा सुख का हेतु है उन्होंने प्राचीन भारतीय संस्कृति व परंपराओं के महत्व को अनेक उदाहरण के माध्यम से समझाया और कहा कि हम पुरानी परंपराओं को अंधविश्वास समझकर छोड़ते जा रहे हैं इसलिए अनेक समस्याओं से ग्रसित हो रहे हैं संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर ममता शुक्ला ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया तथा बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य संस्कृत के प्रचार प्रसार व संस्कृत के प्रति जन जागरूकता फैलाना है कार्यशाला संयोजिका श्रीमती मनोरमा ने कार्यशाला के उद्देश्य नियमों को उद्घाटित करते हुए कहा कि कार्यशाला के प्रचार प्रसार रूपी यज्ञ में हमारी छोटी सी मां होती है प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा कि हम इन 10 दिनों में बहुत ही सरल एवं सहज ढंग से संस्कृत बोलना मत समझना निश्चित रूप से सीख जाएंगे कुमारी अंजलि सोनकर ने वैदिक मंगलाचरण कुमारी कंचन यादव ने संस्कृत मंत्र तथा कुमारी सृष्टि ने शांति मंत्र का पाठ किया ।
Leave a Reply