16/4/19
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की 12 साल बाद विश्व कप के लिए टीम में वापसी हुई है। चयनकर्ता समिति ने सोमवार को जब 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया तो दिनेश कार्तिक को रिषभ पंत पर तरजीह देना ठीक समझा। विश्व कप के लिए टीम में चुने जाने के बाद कार्तिक ने खुशी जताते हुए कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं। इस टीम का लंबे समय से हिस्सा बनकर अच्छा महसूस हो रहा है। मेरे लिए सपने के सच होने जैसा वाला पल है।’
उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स की वेबसाइट से बातचीत में आगे कहा, ‘एक टीम के रूप में हमने कुछ विशेष चीजें की हैं और मैं भी इस यात्रा का हिस्सा रहा हूं। मैं विश्व कप में इस टीम का हिस्सा बनना चाहता था।’ कार्तिक की 12 साल बाद विश्व कप के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई है। इससे पहले वह 2007 विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल थे। अनुभवी बल्लेबाज को महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले रिषभ पंत पर तरजीह दी गई, जो बहस का मुद्दा बना हुआ है।
इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने जा रहे विश्व कप के लिए दूसरे विकेटकीपर का चयन चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्द बना हुआ था। ऐसे में 33 वर्षीय कार्तिक को 21 वर्षीय पंत पर तरजीह देने के दो कारण सामने आए। कार्तिक के पास 91 वन-डे का अनुभव है और उनकी विकेटकीपिंग भी पंत से बेहतर बताई गई। प्रमुख चयनकर्ता ने रिषभ पंत को नहीं शामिल करने पर कहा था, ‘पंत चयन के काफी करीब थे, लेकिन विकेट कीपिंग कौशल में पिछड़ गए। यही वजह रही कि उन्हें शामिल नहीं किया गया।
Leave a Reply