कानपुर । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के संबद्ध 16 महाविद्यालयों में नए प्रचार्यो के हाथों में कालेज की कमान होगी । शासन की ओर से जल्द ही स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति कर दी जाएगी । जिले के 23 अनुदानित महाविद्यालयों में पिछले कई वर्षों से वरिष्ठता के आधार पर कार्यवाहक प्राचार्य जिम्मेदारी निभा रहे हैं 12 अगस्त को उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने प्राचार्य पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी थी । डी.बी.एस कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विपिन कौशिक 13 वी रैंक प्राप्त कर अव्वल रहे डीएवी कॉलेज की बीएड विभागाध्यक्ष डॉ0 गीतांजलि मौर्य 26 वीं रैंक के साथ महिला कोटेदारी में अव्वल है जबकी जुहारी देवी डिग्री पीजी कॉलेज की डॉ सुरभि मिश्रा महिला कोटेदरी में चौथे स्थान पर रही । वी.एन.डी कॉलेज के डॉ बीके कटिहार, डॉ अरविंद पांडे, डॉ महेश सिंह, डॉ अनोखेलाल पाठक, डॉ एसी पांडे डीएवी कॉलेज के डॉ अमर श्रीवास्तव, डॉ सपना वर्मा, डॉ हेमंत वर्मा, डॉ अनूप सिंह व डॉ अनिल मिश्रा का चयन हुआ डीबीएस कॉलेज की डॉ प्रीति राठौर ज्वाला देवी कॉलेज की डॉक्टर पूनम विज वीएसएसडी कॉलेज के डॉ आनंद शुक्ला, डॉ, अरुण दीक्षित का चयन हुआ इसी माह के अन्त तक इन सभी को कॉलेज अलॉट कर दिया जाएगा।
Leave a Reply