सिद्धार्थ ओमर
भव्य श्रृंगार, पूजन, आरती, भोग के साथ महा प्रसाद का होगा वितरण
कानपुर । 19 अप्रैल को ग्वालटोली बाजार स्थित बालाजी महाराज मंदिर का वार्षिकोत्सव बडे ही धूम-धाम के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर बालाजी का स्नान, पूजन, भोग, आरती के साथ भव्य श्रृंगार किया जायेगा यह बात ग्वालटोली बालाजी समिति के संयोजक देव नारायन विश्नोई, मुख्य सेवक शोभित गुप्ता कार्यकम व्यवस्थापक पिप्पी गुप्ता ने बतायी।
शोभित गुप्ता ने बताया कि बालाजी का स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें बाबा का विशेष पूजन, सुन्दरकाण्ड का पाठ, विशेष आरती तथा महाभोग के साथ विशाल प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा, जिसमें क्षेत्रीय भक्तो का पूर्ण सहयोग होता है। महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम अपराहन 2 बजे से शुरू होगा। व्यवस्थापक पिप्पी गुप्ता ने बताया कि बालाजी महाराज की पहली आरती सुबह 4 बजे होगी। उन्होंने बताया बाबा के सच्चे दरबार में भक्तों की समस्याओं का निवारण होता है तथा उनकी मनोकामनाये पूर्ण होती है। क्षेत्र ही नही शहर के अन्य क्षेत्रों से भी बाबा के भक्त कार्यक्रम में श्रृद्धापूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है। वार्ता के दौरान शोभित गुप्ता, पिप्पी गुप्ता, सचिन, सीमा गुप्ता, अजयवती, रीता गुप्ता, सुधा शुक्ला, हरजीत सिंह, बबलू तिवारी, पप्पू चैरसिया, मनीष गुप्ता, सुशील अवस्थी, अनुज पाण्डे, आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply