
दानिश खान
कानपुर । आज फजलगंज स्थित प्रेसिडेंट होटल मे 365 दिन खबर न्यूज चैनल का भव्य उद्धाटन समारोह हुआ जहां। कानपुर के कई वरिष्ठ पत्रकार कार्यक्रम मे पहुचे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय व विशिष्ट अतिथि सतीश निगम व ऊर्सला मेडिकल ऑफिसर डाक्टर सपन गुप्ता ने फीता काटकर,दीप प्रज्वलित करके व केक काटकर किया । चैनल के चीफ एडिटर सूरज वर्मा ने सभी वरिष्ठ पत्रकार, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियो को माला पहनाकर ,शॉल उडा़कर व भगवत गीता और प्रतीक चिन्ह भेंट करके उनका सम्मान किया । सूरज वर्मा ने बताया कि ये चैनल आल इडिंयन रिपोर्टर्स एसोसिएशन(आईरा) के संस्थापक स्वर्गीय पुनीत निगम जी का एक दिया हुआ आशीर्वाद था।जिसको उन्ही के आशीर्वाद से आज पूरा किया गया भले ही भईया आज इस दुनिया मे नही है लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है । महापौर प्रमिला पांडेय ने सभी पत्रकारों बधाई और निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए सभी पत्रकारों से कहा,, इसी कड़ी में विधायक सतीश निगम ने कहा निष्पक्ष पत्रकारिता ही चैनल को बहुत आगे तक ले जाती है।इस अवसर पर आईरा प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य,कानपुर प्रेस क्लब,जर्नलिस्ट प्रेस क्लब,सेंट्रल प्रेस क्लब व शहर के सैकडो़ पत्रकार ,समाजसेवी, अधिवक्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply