कानपुर । गुरुद्वारा संकट हरण दुख निवारण के सेवादार इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में गुमटी नंबर 5 साझा हाल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला पावन प्रकाश पूर्व को समर्पित महान कीर्तन एवं गुरूमत समागम गुरुद्वारा संकट हरण दुख निवारण सरसैया घाट कानपुर द्वारा दिनांक 14-03-2021 दिन रविवार शान 7:30 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक लाजपत भवन लॉन मोतीझील, कानपुर सम्पन्न होगा । जिसमें प्रमुख पंथ प्रसिद्ध सखशियता कीर्तिनी जत्थे एवं कथावाचक, गुरुवाणी, कीर्तन एवं गुरुमत विचारा द्वारा सिंह साहब भाई गुरूमुख सिंह (प्रमुख ग्रंथी अकाल तख्त साहिब जी अमृतसर), हजूरी रागी भाई कुलजीत जी (नैरोबी वाले) भाई गुरूदेव सिंह जी ( हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर), कथावाचक बाबा बंटा सिंह तेरहवीं पीड़ी भाई बूटा सिंह जो गुरु तेग बहादुर साहिब जी का कड़ा लेकर आ रहे हैं । भाई राजदीप सिंह (सचखण्ड हरमिन्दर साहिब अमृतसर) संगतों को गुरू चरणों के साथ जोड़ेंगे । गुरू का लंगर अटूट वरतेगा । इस अवसर पर चाँदी के सिक्के का अनावरण मुख्य अतिथियों द्वारा किया जायेगा और सोने के सिक्के का अनावरण मुख्यमंत्री द्वारा अगले चरण में किया जायेगा । सिक्के की सेवा सिख पंजाबी वेलफेयर सोसायटी के अमरजीत सिंह ‘पम्मी द्वारा सेवा की जा रही है । स0 इन्दरजीत सिंह स० रमिन्दर सिंह स० अमरजीत सिंह पम्मी स0 जसविन्दर सिंह ‘जस्सी, स0 कुलवन्त सिंह खालसा, स0 राजू वालिया, स0 हरप्रीत सिंह सोनू, सेवादार, स0 इन्दरजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply